भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने बेनीवाल पर दिए बयान, सांसद बेनीवाल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

नागौर. राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह के रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर दिए. बयान पर सांसद बेनीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि एक दिन पहले राजस्थान के भाजपा प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा था कि हनुमान बेनीवाल की जनता के प्रति कोई विश्वसनीयता नही है. इसे लेकर रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद ने अपना बयान मीडिया के सामने रखा. हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी गम्भीर आरोप लगाए.
बेनीवाल ने मीडिया से कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा के कहने से भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने मेरे सम्बन्ध में जो वक्तव्य दिया, उन्हें यह नही भूलना चाहिए कि लोकसभा चुनाव से पूर्व जब RLP व BJP का गठबंधन हुआ तब न केवल राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों में भी BJP को फायदा हुआ था. और राज्यसभा चुनावों में भी RLP के तीनों विधायको ने बिना कोई शर्त भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन किया था.
गहलोत-वसुंधरा गठबंधन जग जाहिर है ओर इस बात को अरुण सिंह भी बेहतर रूप से जानते है,जहां तक विश्वसनीयता का सवाल है जनता ने विश्वास के कारण ही मुझे 3 बार विधायक व एक बार सांसद बनाया है, ओर अरुण सिंह का कोई जनाधार नही है,वो स्वयं आज तक जनता के मत से पंच -सरपंच भी निर्वाचित नही हुए है,केवल राजनाथ सिंह की मेहरबानी से वो राज्य सभा मे आये और राजस्थान के प्रभारी बनाये गए
इसके अलावा उनकी स्वयं की कोई योग्यता नही है और न ही राजस्थान के संदर्भ में उन्हें कोई ज्ञान है. अरुण सिंह जी को यह भी स्मरण होना चाहिए कि जब गहलोत सरकार संकट में थी और राजस्थान की विधानसभा में जब फ्लोर टेस्ट हो रहा था तब RLP के विधायक भाजपा के विधायको के साथ खड़े थे जबकि स्वयं भाजपा के 8 विधायक पूर्व सीएम राजे के कहने से सदन में ही अनुपस्थित रहे ताकि गहलोत सरकार को बचाया जा सके.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...