पानी के लिए सड़क पर उतरे भाजपाई, सड़क जाम करके किया प्रदर्शन

पावटा. विराटनगर में पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी विराटनगर और जयपुर देहात उतर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा व भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड, किसान मोर्चा का प्रदेश संयोजक गुड्डु सैनी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा कैलाश ताखर, के नेतृत्व में बुधवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई.
जो विराट नगर बस स्टैंड बगीची से बाजार होते हुए नगरपालिका की तरफ से जलदाय विभाग पहुँची. पेयजल समाया से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विराटनगर-अलवर मार्ग को जाम भी कर दिया. इस दौरान जाम लगने से यहां वाहनो की कतार लग गई. हंगामा बढ़ता देख जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां भाजपाइयों ने उन्हें ज्ञापन देकर पेयजल समस्या दूर करने की मांग की. जलदाय विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों का कहना है कि भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है.
पेयजल किल्लत के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार गंभीरता नही बरत रहे. ऐसे में कार्यकर्ताओं व लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जलदाय विभाग के कार्यालय में धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ कर रोड़ जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइस का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे.
बाद में जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पांच दिन में व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया. इस दौरान पावटा बालाजी मंडल अध्यक्ष प्रकाश राठी, प्रागपुरा मंडल अध्यक्ष जयराम सिंह सहित मंडल अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौहान सहित जिला उपाध्यक्ष, मंडल महामंत्री हितेंद्र लाटा सहित महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष,वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...