Byju’s Young Genius: सबसे कम उम्र की जीवाश्म विज्ञानी हैं अश्विता, एथलीट पूजा के अमिताभ बच्चन हैं फैन

नई दिल्ली. बाईजूस यंग जीनियस (Byju’s Young Genius) का दूसरा एपिसोड 23 जनवरी को प्रसारित होने जा रहा है. इस एपिसोड में दर्शकों की मुलाकात 13 साल की अश्वता बीजू (Aswatha Biju) से होगी. बीजू को भारत की सबसे कम उम्र की पेलियेनटोलॉजिस्ट यानि जीवाश्म विज्ञानी कहा जाता है. इतना ही नहीं इन्होंने काफी कम उम्र में ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. उनके साथ इस एपिसोड में राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली पूजा बिश्नोई (Pooja Bishnoi) भी होंगी. बिश्नोई फिलहाल ओलंपिक की तैयारी में लगी हुईं हैं.
तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाली अश्विता बीजू श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पलवक्कम में पढ़ाई करती हैं. उन्हें महज 13 साल की उम्र में ही ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. अपने सफर के बारे में बीजू का कहना है कि जब वे 5 साल की थीं, तो उन्हें पिता ने एक एनसाइक्लोपीडिया लाकर दिया था. उस समय वे पढ़ नहीं पाती थीं, लेकिन अलग-अलग किताबों में तस्वीरें देखना काफी पसंद था.
वे बताती हैं कि इसी तरह तस्वीरें देखते हुए उनकी आंखें अचानक एक पेज पर रुक गईं, जहां फोजिलाइज्ड अमोनाइनट की तस्वीर थी. इस ऑर्गेनिज्म की वजह से ही पेलियेंटोलॉजी फील्ड में उनकी दिलचस्पी बढ़ी. 11 साल की उम्र आते-आते उन्हें पता चला कि इतने सालों में देखे ऑर्गेनिज्म फॉजिल्स थे. उन्होंने बताया कि पेलियेंटोलॉजी फील्ड भारत में काफी लुप्त हैं. जब उन्हें इस बारे में पता चला, तो उन्होंने इसके संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए काम शुरू किया.
एक और जीनियस
पूजा बिश्नोई महज नौ साल की है, लेकिन बड़ी बड़ी शख्सियतें उसकी मुरीद हैं. एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का फाउंडेशन पूजा बिश्नोई की मदद कर रहा है. वहीं, भारतीय सिनेमा जगत के बिग बी अमिताब बच्चन भी उसके मुरीद हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो हाल ही में पूजा को जन्मदिन पर ट्विटर के जरिए विश किया है. सोशल मीडिया पर पूजा की चर्चा कम नहीं है. वह उसकी प्रतिभा का दिवाना हो रखा है. उसकी फैन फॉलोविंग काफी बड़ी है.
इससे पहले दर्शक बाईजूस यंग जीनियस सीरीज में एक बार में दो पियानों बजाने वाले लिडियन नादस्वरम (Lydian Nadhasawaram) और ह्यूमन एटलस कही जाने वाली मेघाली मालविका (Meghali Malabika) को देख चुके हैं.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान