शिक्षा विभाग के नियमों में 48 साल बाद बदलाव, रेसला ने मुख्यमंत्री एव शिक्षा मंत्री का जताया आभार

जयपुर. शिक्षा विभाग के पुराने नियमो में बदलाव करने पर रेसला के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन सिहाग ,महामंत्री श्री सुमेर खटाणा के नेतृत्व में शुक्रवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक बाबूलाल नागर, विधायक बलवान पूनिया, दिनेश खङोनिया का माल्यार्पण व स्वागत कर मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत एवम राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया.पुराने नियमो में संशोधन कर राज्य एवम अधीनस्थ सेवा नियम 2021 बनाने पर व्याख्याताओ की लंबे समय प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपात परिवर्तन एवम हैडमास्टर के कैडर को समाप्त कर दोनों संगठनो की मांगों की लड़ाई को हमेशा के लिये समाप्त कर दिया हैं.
नियम संशोधन से सरकार ने लगभग 16000 पदों के अतिरिक्त प्रमोशनल पद सर्जित किये है, जिससे राजस्थान के 54000 व्याख्याताओ को लाभ मिलेगा.तात्कालिक डीपीसी में लगभग 5280 व्याख्याताओ की पदोन्नति प्रधानाचार्य पद पर एवं लागभग 10000 व्याख्याताओ की पदोन्नति वाइस प्रिंसिपल के पद पर होगी.
जयपुर में रेसला द्वारा शिक्षा मंत्री महोदय के स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ पंकज ओसवाल, जिला मंत्री ओम प्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद, बृजेश पुंडीर, जयकिशन मीणा, धर्मेन्द्र शेखावत, महावीर चोपडा, गोपाल शर्मा, रोहिताश्व यादव, बच्छराज, रामलाल, ममता चौधरी, धर्मेंद्र मीणा, उमा तिवारी, सुमन कुमावत, दिनकर शर्मा इत्यादि साथियों नें भाग लिया.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...