छबड़ा में नियंत्रण में उपद्रव हालात, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डाला डेरा

बारां. जिले के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई. घटना के बाद छबड़ा में जमकर बवाल हुआ. चाकूबाजी की घटना से उपजे तनाव और आगजनी की घटना के बाद सोमवार को छबड़ा में दूसरे दिन हालात पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. बता दें, जयपुर एडीजी श्रीनिवास जंगा, आईजी, डीआईजी, बारां कलेक्टर और एसपी छबड़ा में पड़ाव डाले हुए हैं. वहीं, अग्रिम आदेश तक छबड़ा में कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही एसटीएफ और आरएसी की बटालियन कस्बे में फ्लैग मार्च कर रही है. छबड़ा कस्बा पूर्ण रूप से पुलिस छावनी में तब्दील है. कस्बे में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद से क्षेत्र में धारा 144 लागू करने के साथ इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. मामले में पुलिस ने अब तक 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में पीड़ित पक्ष के लोग मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...