CI विष्णुदत्त विश्नोई के बाद अब बेटे ने भी किया सुसाइड, पुलिस महकमा भी दुखी

बीकानेर. एक साल पहले चूरु के राजगढ़ में थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के मामले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि अब उनके बेटे ने अपने घर के बाथरूम में जाकर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस घटना के बाद न सिर्फ विष्णुदत्त का परिवार ही नहीं पुलिस महकमा भी सकते में है. इस घटना के साथ ही जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लेकर पहुंची लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अब दुनिया में विष्णु की लाड़ली बेटी और पत्नी ही रह गए
जानकारी के अनुसार, विष्णुदत्त की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बीकानेर की खतुरिया कॉलोनी रह रही हैं, जहां कल देर शाम वो घर में मंदिर में थी तो वहीं बेटा घर में पढ़ाई कर रहा था.ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद अपनी बहन से बातें करने लगा. बड़ी बहन से सामान्य बातें करते-करते उसने टॉयलेट जाने की इच्छा जताई और फर्स्ट फ्लोर पर बने बाथरूम में चला गया. पंद्रह बीस मिनट तक नहीं लौटा तो बहन ने आवाज दी. वापस कोई जवाब नहीं आने से उसकी चिंता बढ़ गई. उसका व्रत होने से वह भूखा था, इसलिए मां ने भी आवाजें लगाईं. फिर भी कोई जवाब नहीं आया. इस पर बाथरूम के दरवाजे को जोर-जोर से पीटा गया, लेकिन आवाज नहीं आई. तब बाथरूम के अंदर किसी तरह झांककर देखा तो होश उड़ गए.यह देख घर में हाहाकार मच गया. यह देख मां और बहन दोनो बेहोश हो गए.
आपको बता दे की विष्णु दत्त की मौत के बाद से सीबीआई जांच चल रही है. इस मामले में विधायक कृष्णा पूनिया पर गंभीर आरोप लगे थे, ऐसे में जांच सीबीआई को दी गई. अब तक सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.मामले में आरोप लगा था कि विष्णु दत की कार्यशैली से उच्चाधिकारी नाराज थे और राजनेताओं का दखल था. इससे प्रताड़ित होकर उन्होंने सुसाइड किया.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...