आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान

एक साल की महामारी झेलने के बाद अब एक एक कर राहत भरी खबरें आ रहीं हैं. पहले कोरोना वैकसीन, फिर स्कूल खुलने में छूट और अब एक और बड़ी राहत का ऐलान CM अशोक गहलोत ने किया हैं. आज से पूरे राजस्थान में नाइट कर्फ्यू खत्म हो गया है॥
2020 को सबसे बुरा साल बताने के बाद अब लोग 2021 की शुरुआत से ही लोग अच्छा वक्त आने की उम्मीद लगा कर बैठे है… और अब कुछ ऐलान ऐसे हुए हैं जिससे आम आदमी को काफी हद तक राहत मिली है. CM अशोक गहलोत ने व्यापारी और पर्यटन से जुड़े लोगों को विशेष राहत देते हुए नाइट curfew खत्म करने का ऐलान कर दिया है… अब होटेल्स रैस्टौरेंट, कैफ़, ठेले और दुकाने देर रात तक खुले रह सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कोरोना समीक्षा बैठक लेते हुए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी . ट्वीट में उन्होने लिखा की निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े।
निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है।
यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े। pic.twitter.com/qou0phirhJ— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 18, 2021
कोरोना के बाद जहां नए स्ट्रेन के आने से हर तरफ चिंताए बढ़ गई थी तो वहीं सरकार के इस ऐलान से अब राहत मिलती नज़र आ रही है
Best