कांग्रेस का ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान: सचिन पायलट बोले- केंद्र आर्थिक आतंक थोप रहा है, बीजेपी को घमंड और अहंकार में राज करने की आदत पड़ गई

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से आज बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदेश स्तरीय धरना जयपुर के सिविल लाइंस पर दिया गया. इस धरना में भले ही मंत्रियों और नेताओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी हो, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम दिखाई दी. पहले प्रदेश स्तरीय धरने में कार्यकर्ताओं की संख्या कम देखकर और उसके बाद धरने में पहुंचे मंत्रियों को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाए जाने के बावजूद जब मंत्री रामलाल जाट, मंत्री महेश जोशी और मंत्री गोविंद मेघवाल ने बोलने से इनकार किया तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस पर नाराज हो गए.
डोटासरा ने कहा कि आज आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने आसमान पर पहुंचा दिया है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है. डोटासरा ने कहा कि हमने मंत्रियों को भाषण देने के लिए कहा, लेकिन मंत्री उंगली हिलाने लगे. डोटासरा ने मंत्रियों को कहा कि यह उंगली (Dotasra Got Angry at Congress Protest) हिलाने का समय नहीं है. यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी हुई सरकार है. इसलिए जब भी मौका मिले तो हर नेता को अपनी बात रखनी चाहिए. मंत्रियों में जोश होना चाहिए.
इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला पायलट ने कहा- आज कौन व्यक्ति पेट्रोल डीजल भरवाते वक्त दुखी नहीं है. जो व्यक्ति 15-20 हजार रुपए कमाकर अपना पेट पालता है, वह इस महंगाई में कैसे परिवार चलाएगा. हमें उस व्यक्ति की आवाज बनकर उसका साथ देना होगा, उसके साथ खड़ा होने की जरूरत है.
केंद्र सरकार के कुशासन मे पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमत मे हो रही अनियंत्रित वृद्धि के विरुद्ध AICC के आह्वान पर देशभर मे चलाए जा रहे #महँगाई_मुक्त_भारत अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस द्वारा सिविल लाइंस फाटक, जयपुर पर आयोजित विरोध-प्रदर्शन मे सम्मिलित हुआ।@ajaymaken @GovindDotasra pic.twitter.com/crzvUIldib
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 7, 2022
पायलट ने कहा- केंद्र सरकार राज्यों को आय में हिस्सा नहीं दे रही है. संघीय प्रणाली में आय का विभाजन होता है, आजादी के बाद से यह होता आया है. केंद्र सरकार ने अब सेस लगाकर अपने पास ज्यादा हिस्सा रखना शुरू कर दिया. भाजपा सरकार ने सात साल में 1 लाख 28 हजार करोड़ रुपए पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाकर कमाए हैं. इस दौरान राज्य सरकारों को आय में हिस्सा नहीं दे रहा है. आज पेट्रोल-डीजल ही नहीं कुकिंग ऑयल से लेकर रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. हम सबका यह दायित्व है कि हम इसके खिलाफ आवाज उठाएं. बीजेपी के किसाी मंत्री-नेता ने महंगाई को लेकर एक शब्द तक नहीं बोला.
राजस्थान में भले ही देखने में यह लग रहा है कि गहलोत और पायलट के बीच चल रहा शीतयुद्ध अब शांत हो गया है, लेकिन आज भी दोनों नेताओं के बीच शीत युद्ध जारी है. यही कारण है कि जहां गहलोत जाते हैं वहां पायलट नहीं जाते और जहां पायलट जाते हैं वहां गहलोत नहीं पहुंचते. आज भी ऐसा ही हुआ जब सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने सिविल लाइन फाटक पर पहुंचे, तो इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी कारण से नहीं पहुंचे.
Качественные WordPress ссылки в комментариях от 5000 уник. доменов заказать здесь .
I don’t need to tell you how important it is to optimize every step in your SEO pipeline. But unfortunately, it’s nearly impossible to cut out time or money when it comes to getting good content. At least that’s what I thought until I came across Article Forge… Built by a team of AI researchers from MIT, Carnegie Mellon, Harvard, Article Forge is an artificial intelligence (AI) powered content writer that uses deep learning models to write entire articles about any topic in less than 60 seconds. Their team trained AI models on millions of articles to teach Article Forge how to draw connections between topics so that each article it writes is relevant, interesting and useful. All their hard work means you just enter a few keywords and Article Forge will write a complete article from scratch making sure every thought flows naturally into the next, resulting in readable, high quality, and unique content. Put simply, this is a secret weapon for anyone who needs content. I get how impossible that sounds so you need to see how Article Forge writes a complete article in less than 60 seconds! order here.