सियासी संग्राम: सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बोले, प्रियंका गांधी 10 दिन से दिल्ली में नहीं किससे मिलते पायलट

जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी संग्राम व दिल्ली में सचिन पायलट की आलाकमान से मुलाकात को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कई सवालों का जवाब दिया है. माकन ने प्रियंका गांधी के सचिन पायलट को समय नहीं देने की बातों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सचिन पायलट सीनियर लीडर हैं. वे कांग्रेस के एसेट हैं. स्टार लीडर और स्टार प्रचारक हैं. जहां तक प्रियंका गांधी के समय नहीं देने की बात है तो ऐसा संभव ही नहीं है.
माकन ने कहा प्रियंका गांधी खुद 10 दिन से दिल्ली में ही नहीं हैं, ऐसे में समय नहीं देने का तो सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा सचिन पायलट की वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और मुझसे लगातार बात हो रही है. वे सब नेताओं के संपर्क में हैं.
कई विधायकों की बयानबाजी पर माकन ने कहा राजस्थान कैबिनेट में फिलहाल 9 पद खाली हैं. राजनीतिक नियुक्तियां भी होनी बाकी हैं. इन सब मुद्दों पर काम चल रहा है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीनियर लीडर सीपी जोशी सबसे बात कर रहे हैं. पार्टी में अच्छे लोगों को नियुक्त करेंगे.
आपको बता दें कि सचिन पायलट दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे और उनको उम्मीद थी कि पार्टी आलाकमान के साथ प्रियंका गांधी उनसे से मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. यही नहीं, राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ को ये भी भरोसा था कि पहले उनसे जो वादा किया गया है या फिर उन्होंने जो अपनी मांग रखी है, उसको गंभीरता से लिया जाएगा और समस्या का समाधान होगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग