BJP मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने निकाली गैस सिलेंडर की शव यात्रा, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा- अगली बार विरोध-प्रदर्शन किया तो मारेंगे लाठी…फोड़ेंगे सिर, पुलिस को भी नहीं छोड़ेंगे

जयपुर. महंगाई (Inflation) को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस (Congress) की ओर से महंगाई के खिलाफ 11 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के सातवें दिन आज कांग्रेस सेवा दल ने मोर्चा संभाला. प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस सेवा दल की ओर से अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया. राजधानी जयपुर में सेवादल कार्यकर्ताओं ने संगठन के बनीपार्क स्थित मुख्यालय से 22 गोदाम तक करीब 8 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला.
इस दौरान बीजेपी मुख्यालय के बाहर सेवादल के प्रदर्शन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कड़ा एतराज जताया. आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर से पुलिस के बैरिकेट्स को गिराना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझाइस कर उन्हें मनाया. बीजेपी कार्यकर्ता विक्रम सिंह ने कहा कि अगली बार यदि भाजपा मुख्यालय के बाहर इस प्रकार की रैली या विरोध प्रदर्शन हुआ तो फिर भाजपा कार्यकर्ता उन्हें लट्ठ मारेंगे और सिर फोड़ देंगे. पुलिस आई तो पुलिस को भी लठ्ठ देंगे.
बीजेपी कार्यकर्ता विक्रम सिंह ने तो पुलिस अधिकारी को अगली बार इस प्रकार के कार्यक्रमों में हेलमेट पहनकर भाजपा मुख्यालय के बाहर आने की नसीहत तक दे डाली. शेखवात ने कहा भाजपा मुख्यालय हमारा मंदिर है और हम इसके बाहर ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
दरअसल, कांग्रेस सेवादल का पैदल मार्च बीजेपी कार्यालय के सामने से भी गुजरा. सेवादल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर रुककर करीब 10 मिनट तक थाली-पीपे बजा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव जैसी स्थितियां भी बनी लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को संभाल लिया. पुलिस को पहले ही अंदेशा था कि सेवादल कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. पहले भी चूंकि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की घटनाएं हो चुकी है लिहाजा पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. मुख्यालय के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन से बीजेपी कार्यकर्ता आवेश में आ गए और दूसरे छोर से कांग्रेसियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...