Corona की डराने वाली रफ्तार, सरकार के आदेशों का पालन नहीं करने वालो पर सख्ती

जयपुर. प्रदेश में अभी 16140 कोरोना एक्टिव केस हैं, जबकि 3 लाख 24 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक कुल 2854 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसकी एक बड़ी वजह है लोगों की लापरवाही. ऐसे में अब सरकार और प्रशासन लापरवाही बरतने पर सख्ती दिखाने लगी है.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम टीम ने काटे चालान:
जयपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, जोधपुर समेत तमाम शहरों में प्रशासन एक्शन में है और उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम इलाके में निगम की टीम ने बिना मास्क सामान बेचते पाए गए 42 और बिना मास्क खरीदारी करते 46 लोगों के चालान काटे.
कोटा में कोचिंग सेंटर को किया सील:
वहीं, गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 प्रतिष्ठान सीज किए. सीकर में यूआईटी, नगर परिषद और कोतवाली पुलिस की टीम ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर शहर की एक दर्जन से ज्यादा दुकानें सील की और मास्क ना लगाने पर दो दर्जन लोगों के चालान काटे. टोंक में नगर परिषद की टीम ने आरोहण कोचिंग पर छापा मारा और वहां नियमों का उल्लंघन मिलने पर कोचिंग को 72 घंटे के लिए सील कर दिया और एवीएस कोचिंग पर भी कार्रवाई की.
सरकार के आदेशों का पालन नहीं करने वालो पर सख्ती:
वहीं, बाड़मेर में एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और नगर परिषद की टीम सड़क पर उतरी और आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को सील किया. जोधपुर में नगर निगम की टीम ने भदवासिया इलाके में एक निजी स्कूल को सील किया. बताया जा रहा है कि सरकार के आदेशों के बावजूद यहां पहली क्लास से 7वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...