कोरोना का असर: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हो स्थगित…मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार 6 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों और इसका असर युवाओं और बच्चों में दिखाई देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर ओपन बैठक की. इसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 8वीं 10वीं और 12वीं परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव दिया.
डोटासरा ने बैठक में कहा, मैं हमेशा इस बात का पक्षधर रहा हूं कि स्कूल खोले जाएं, परीक्षाएं समय पर हों और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो. अभी कोरोना के हालात को देखते हुए एक बार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए, बाद में हालात सामान्य होने पर इन पर आगे फैसला ले लेंगे
कोविड समीक्षा बैठक में डोटासरा ने कहा कि चुनाव के कारण हम राजनेता खुद को रोक नहीं पाते, इस वजह से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता है. इसकी वजह से हम अगर जनता को मास्क लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहते हैं. तो उसका प्रभाव नहीं होता उपचुनाव में तो अब दो दिन का वक्त है. लेकिन 12 जिलों में पंचायत चुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है. कोविड को देखते हुए पंचायत चुनाव अभी नहीं करवाने चाहिए.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग