150 ऑक्सिजन कंसरटेटर मशीन पहुँची श्रीगंगानगर, “साँसो की डोर जोड़ने की कोशिश जारी” – अविन सिंह जुनेजा

श्री गंगानगर विधायकराजकुमारगौड़ के एक आग्रह पर अविन सिंह जी के अथक प्रयासों से, खालसा एड के प्रबंध निदेशक भाई अमरप्रीत सिंह जी , मनिंदर सिंह मान, गुरुचरण सिंह के द्वारा 150 oxygen concentrator श्रीगंगानगर पहुँचाए गये । विधायक गौड़ और श्री गंगानगर ज़िला प्रशासन ने अविन सिंह और खालसा एड की पूरी टीम का आभार व्यक्त कर सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया, राजकुमार गौड़ ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा आप सब के सहयोग से इस महामारी की लड़ाई को हम जीतने वाले है श्रीगंगानगर की तरफ़ से आप सब का बहुत बहुत आभार!! आप दूर दूर बैठे हुए हुए अपने क्षेत्र की हर ज़रूरत का ध्यान रख रहे है ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है!! ग़ौरतलब है कि बीती 17 मई को विधायक गौड़ ने अविन सिंह जुनेजा के मार्फ़त श्री गंगानगर के लिये oxygen concentrator की खालसा एड से डिमांड की थी जिसके चलते अविन सिंह ने आज श्री गंगानगर को oxygen concentrator अधिकतम मात्रा में दिलवा दीये।
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर