राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लागू नहीं होती कोरोना की गाइड लाइन, शादी में बिना मास्क खींचवा रहें फोटो

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए गाइडलाइन बनाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार लोगों से नियमों की पालना की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस अपील का असर उनके अपने मंत्रियों पर ही नहीं हो रहा. मंत्री बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं.
जयपुर में हुई एक शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेस के नेता बिना मास्क के फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
शादी समारोह में बिना मास्क खिचवाई फोटो
भवानी सामोता की बेटी की शादी में ये सभी मंत्री और कांग्रेस नेता शामिल होने गए थे. शादी समारोह सोमवार को जयपुर में हुआ था. तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार के मंत्री ही खुद कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे तो वो आम जनता से किस मुंह से अपेक्षा रखेंगे. मंत्रियों की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि वो नियमों और गाइडलाइन की पालना करें और लोगों के लिए उदाहरण बनें.
आपको बता दे की 2021 जनवरी माह में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा स्कूलों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए जब डोटासरा सीकर जिले के खंडेला ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी पंहुचे थे तो वहां स्कूल के दो शिक्षकों ने कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं की थी, दोनों ने ही मास्क नहीं लगा रखे थे, ऐसे में गुस्साए शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों शिक्षकों को एपीओ कर दिया था.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग