Delhi News: छठ को लेकर सियासत तेज, Ravi Kishan बोले- अपनी जिम्मेदारियां किसी और पर नहीं थोप सकते केजरीवाल

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और बॉलीवुड के कलाकार रवि किशन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को किसी और पर नहीं थोप सकते. रवि किशन का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का और इसे सुंदर बनाने का वादा किया था जिसे वह पूरा नहीं कर पाए हैं. जब आज छठ पर्व के मौके पर यमुना में जहरीली झाग दिख रही है तब दिल्ली के मुख्यमंत्री इसका आरोप उत्तर प्रदेश पर लगा रहे हैं. जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की 25 करोड़ का विकास हो रहा है.
रवि किशन ने कहा कि आज यूपी में निवेश हो रहे है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली ज़हरीला बन रहा है. रवि किशन का आरोप है कि दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता और अधिकारी रहते हैं, फिर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को जहरीला बना रहे हैं.
रवि किशन का कहना है कि दिल्ली में 1619 नाले वैसे ही बह रहे हैं और वहां पर सफाई का कोई काम नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ दिल्ली में विभिन्न जगहों पर कचरे का अंबार बना हुआ है और इसके कारण दिल्ली जहरीला होता जा रहा है. दिल्ली को स्वच्छ रखने की अपनी जिम्मेदारी से अरविंद केजरीवाल नहीं भाग सकते.
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स मामले और एनसीपी के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने संसद के सत्र में बॉलीवुड और ड्रग्स का मामला उठाया था. एक सांसद होने के नाते एक पिता होने के नाते और एक बॉलीवुड के अभिनेता होने के नाते. अब सरकार सरकार की एजेंसियों और सभी माता-पिता को इस मुद्दे पर सजग होना चाहिए और अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...