लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली हवाई अड्डे से विदेशी नागरिक समेत 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने 26 जनवरी को लाल किला हिंसा (Red Fort Violence) मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी बड़ा अपराधी है. दोनों ने लालकिले में पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक मनजिंदर जीत सिंह डच नागरिक है, जो ब्रिटेन में रहता है. इसे IGI एयरपोर्ट से पकड़ा गया. दावा है कि जीत सिंह फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश भागने की फिराक में था. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी था.
दिल्ली पुलिस की धर-पकड़ होगी तेज
वहीं दूसरा आरोपी खेमप्रीत सिंह है, जिसने फरसे के साथ एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था. यह भी तब से फरार था. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की थी. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों की तस्वीरें जारी की हैं.
सभी पर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 26 जनवरी को हुई हिंसा से जुड़े एक हजार वीडियो मिलने की बात कही थी. पुलिस लगातार आरोपियों की धर-पकड़ कर रही है.
लक्खा सिंह सिधाना की तलाश कर रही पुलिस
बता दें गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के आरोप में दिल्ली पुलिस पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना की तलाश कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे लक्खा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो के जरिए लक्खा सिंह ने जहां किसानों का समर्थन किया है वहीं पुलिस को खुलेआम चेतावनी देते हुए 23 फरवरी को एक और प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन बठिंडा में करने की बात कही गई है. वीडियो के जरिए लक्खा के पंजाब के युवाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग