‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही फिल्म Bhuj The Pride Of India में अपनी अदकारा से कई अभिनेत्रियों को देगी टक्कर

बॉलीवुड में जिस तरह से करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर एक मिसाल पेश की, अब उनसे प्रेरित होकर कई एक्ट्रेसेज फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद अनदेखे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ रही हैं. एक समय था जब फिल्म की फीमेल डांसर्स को आइटम गर्ल का टैग मिल जाता था, अब नोरा फतेही अपने इसी टैग के पार जा रही हैं. दरअसल, अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नोरा फतेही जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘भुज’ में नजर आएंगी हाल में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और यह 13 अगस्त 2021 को ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है. सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म के ट्रेलर में नोरा को एक इंडियन स्पाई के रूप में देखा जा सकता है.फिल्म से उनका डायलॉग ‘या खुदा तेरी अदालत में मेरी एक जमानत रखना, मैं रहूं या ना रहूं मेरे हिंदुस्तान को सलामत रखना’, में नोरा का एक छोटा सा क्लिप भी ट्रेलर में शामिल है. हालांकि इस डायलॉग में नोरा के बोलने का लहजा थोड़ा अलग है, पर उनका अभिनय जरूर देखने लायक है.
नोरा ने फिल्म में एक ऐसी भारतीय सिपाही की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान जाकर, दुश्मनों के बीच रहकर उनके राज उगलवाती है. इसके लिए उसे वो सब करना पड़ता है, जो उसकी इच्छा के खिलाफ है. पर देश प्रेम की भावना उसके अंदर इस कदर कूट कूटकर भरी होती है कि वह हार नहीं मानती. अपने देश की रक्षा के लिए वह हर हद पार करने के लिए तैयार रहती है. भुज में जब पाकिस्तान से युद्ध छिड़ता है, तो वह हर पड़ाव को पार करते हुए दुश्मनों की गोलियों का सामना भी करती है.
आपको बता दे की नोरा फतेही ने 8 साल पहले 2014 में रोर टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और कुछ तेलुगू फिल्मों में काम किया. फिर बाहुबली के गाने ‘मनोहारी’ में नोरा पर सबकी नजर गई.
बाहुबली के बाद वे रॉकी हैंडसम के गाने रॉक द पार्टी, सत्यमेव जयते में दिलबर सॉन्ग, स्त्री में कमरिया, मरजांवा में एक तो कम जिंदगानी सॉन्ग में नजर आईं. जॉन अब्राहम के सत्यमेव जयते में नोरा फतेही का दिलबर सॉन्ग बेहद पॉपुलर हुआ था. इस गाने के रीक्रिएशन में नोरा ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए. उनका बेली डांस भी खूब चर्चा में था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...