डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का किया सम्मान

शाहपुरा. धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों का डॉक्टर्स डे पर आर के ग्रुप शाहपुरा की ओर से सम्मान किया गया. आर के ग्रुप के संयोजक रोहिताश भड़ाना व सह संयोजक एवं पूर्व पार्षद रामवतार गुर्जर ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी हो या अन्य कोई भी बीमारी हो उससे निजात दिलाने के लिए चिकित्सक दिन रात अपनी मेहनत में लगे रहते है. ऐसे में डॉक्टर्स डे पर सभी व्यक्तियों को इनका सम्मान करना चाहिए. जिससे इनका हौसला ओर बढ़े.
आर के ग्रुप शाहपुरा की ओर से सम्मान समारोह के दौरान गमछा देकर व माला पहनाकर हॉस्पिटल टीम का सम्मान किया गया. इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद शर्मा, डॉ उमेश शर्मा, डॉ मेघराज झालानी, डॉ राजेश दोचानिया, डॉ मनीष रुड़ला, डॉ एस एम बराला, डॉ महेंद्र पलसानिया, आईएमए यूनियन के डॉ रजनीश शर्मा, डॉ महेंद्र श्रीया, डॉ महेश मौर्य, डॉ बीएल मीणा, डॉ सुरिन्द्र मोहन, डॉ जितेंद्र शर्मा, द्रवेश मामोड़िया,जीतू सैनी, भानुप्रताप पलसानिया व विनोद चेची समेत कई चिकित्सक एवं आर के ग्रुप शाहपुरा के सदस्य मौजूद रहे.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...