शहर में बुधवार रात लगातार हुई बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया और रास्ते बंद हो गए। रात में ही पुलिस को गाड़ियां खराब होनी की सूचनाएं आने ली। कंट्रोल रूम में शिकायतें बढ़ीं तो कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रात में ही अधिकारियों से बात कर यातायात पुलिस जवानों को तुरंत घर से बुलाने का निर्णय लिया। इस पर एडिशनल कमिश्नर प्रीति चंद्रा ने कंट्रोल रूम से यातायात पुलिसकर्मियों को कॉल करवाकर सुबह 5 बजे पॉइंट पर बुला लिया।
साथ ही व्यवस्था के लिए 11 क्रेन व 15 ट्रक लगा दिए। लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडरपास को पानी भरने से बंद कर दिया। साथ ही यातायात को अलग-अलग जगह से डायवर्ट करवाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से सबसे पहले सड़कों पर बंद पड़ी गाड़ियों को हटाया। उसके बाद सभी पॉइंट पर अतिरिक्त जाब्ता लगा दिया।
सुबह पांच बजे सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस, कंट्रोल रूम पर शिकायतें बढ़ीं तो पुलिसकर्मियों को घर से बुलाया
जामडोली स्थित भारत विहार में सीवरेज लाइन धंसने से फंसें वाहन।
सड़क धंसने से बेसमेंट में पानी भरा, बिजली सप्लाई बंद हुई
बारिश के कारण पानी में डूबा एयरपोर्ट का पोर्च।
जामडोली के भरत विहार में सीवरेज लाइन धंसी, स्कूल बस फंसी, बस को निकालने आई जेसीबी भी धंसी
एडिशनल कमिश्नर प्रीति चन्द्रा ने यातायात पुलिस के अधिकारियों से बात की और जाम लगने वाले पॉइंट की सूची तैयार कर 150 पुलिसकर्मी अतिरिक्त लगवाए। इस तरह से पुलिस ने दोपहर डेढ़ बजे तक यातायात को सामान्य कर दिया।
एसएमएस अस्पताल गेट के सामने भरा पानी।
लगातार बारिश से शहर की सड़कों पर जगह-जगह कटाव लग गया। विद्याधर नगर में सड़क किनारे बन रहे अग्रवाल समाज के भवन के लिए खोदे गए बेसमेंट में सड़क से कटाव लगकर पानी भर गया। बारिश के दौरान बिजली लाइनें बंद करने से इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बेसमेंट से लगती सड़क पर बड़ा कटाव लगने से वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। समिति ने यहां सीसी सड़क बनवाने की मांग की है। बेसमेंट खुदाई के दौरान सड़क से लगती मिट्टी ढह गई और पूरा बारिश का पानी बेसमेंट में भर गया। समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व समिति के संरक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस इलाके को सीकर रोड के ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाए ताकि जलभराव की समस्या ना हो।
चारदीवारी इलाके में मानसून की मूसलाधार बारिश के बाद सड़कें तालाब बन गई। चांदी की टकसाल, कंवर नगर, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट समेत चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी दुकानों में घुस गया। इससे दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल खराब हो गया है। चारदीवारी का पूरा पानी जलमहल पहुंच गया।
जामडोली में सीवरेज लाइन धंसी
जामडोली के भरत विहार में 1.5 किमी के दायरे में दो माह पहले सीवरेज लाइन डाली गई। सीवरेज लाइन डालने के बाद ठेकेदार ने उसे मोरम की जगह मिट्टी डाल दी। बुधवार को आई तेज बारिश में सीवरेज लाइन धंस गई। इस वजह से सुबह स्टूडेंट्स को लेकर जा रही बस अचानक फंस गई। बस को निकालने पहुंची जेसीबी भी सीवरेज में धंस गई। इसके बाद कॉलोनी के दो दर्जन वाहन सीवरेज लाइन में धंस गए।
एयरपोर्ट पोर्च पानी में डूबा
तेज बारिश से ट्रेन और फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट पर पोर्च एरिया और टर्मिनल बिल्डिंग (अराइवल हॉल) में पानी भरने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टाफ ने वाइपर और 2 मोटर पंप से पानी निकाला। वहीं, जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। अलसुबह 4 से 7 बजे तक जयपुर आने और जाने वाली करीब 15 ट्रेनें 45 मिनट तक लेट हुईं।
8 घंटे के दौरान जाम में फंसी करीब 25 एंबुलेंस को निकलवाया
यहां लगा जाम; सीकर रोड पर हरमाड़ा से लेकर चौमूं पुलिया तक। अजमेर रोड पर भांकरोटा चौराहा, 200 फीट चौराहा, सिरसी रोड व गांधी पथ पुलिया। कालवाड़ रोड पर कालवाड़ पुलिया व झोटवाड़ा पुलिया। अजमेर रोड पर डीसीएम, सोडाला चौराहा। परकोटा के कई बाजार। दिल्ली रोड जयसिंहपुरा खोर, आमेर रोड, मालवीय नगर नंदपुरी अंडरपास व सहकार मार्ग सहित कई जगह।