विस्फोटक साली: जीजा के मकान को विस्फोटक से उड़ाने के लिए रची साजिश, साली सहित तीन गिरफ्तार

कोटा. रामगंजमंडी क्षेत्र के मोड़क थाना सहरावद गांव में साली ने अपने ही जीजा के मकान को इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जिलेटिन लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था, जिसमें पुलिस ने गुरुवार को साली, उसके पति और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. इसके लिये उसने जीजा के मकान की दीवार में बारूद से भरे डेटोनेटर को जिलेटिन के 65 फीट तार के साथ फीट कर दिया. गनीमत रही कि जीजा को उसके पड़ोसियों ने उसे इसकी खबर दे दी. जिससे वारदात होने से बच गई.इस पर मोडक थाना पुलिस सहरावद गांव पहुंची और रामगंजमंडी खनन क्षेत्र से एक्सपर्ट बुलाकर डेटोनेटर को निष्क्रिय करवाया. पुलिस ने आरोपी साली उसके पति और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
घरेलू कलह के चलते रची साजिश:
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों में लक्ष्मी और उसका पति गणेश तथा भाई बबलू शामिल है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लक्ष्मी की घरेलू कलह के चलते अपने जीजा ठेकेदार राजेंद्र कुमार के साथ रंजिश चल रही थी. इस रंजिश का बदला लेने के लिये लक्ष्मी ने अपने पति गणेश और भाई बबलू के साथ मिलकर अपनी जीजा राजेन्द्र के मकान को बारूद के धमाके से उड़ाने की साजिश रची.
पुरानी रंजिश का लेना था बदला:
राजेन्द्र ठेकेदार ने करीब चार महीने पहले साली लक्ष्मी पर आरोप लगाया था. साली के साथी पर जानवर चुराने और लक्ष्मी पर गांव से किसी लड़की को किसी लड़के के साथ भगाने का आरोप लगाया था.उसी की रंजिश का बदला लेने के लिए साली ने जीजा के मकान पर बारूद जिलेटिन लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...