असली वर्दी में नकली आईपीएस: फर्जी अधिकारी बन करने लगा लूट पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के पाली जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फर्जी आईपीएस का भंडाफोड़ करते हुए पाली पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. शातिर युवक चार साल से फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठग रहा था. वो भी बकायदा वर्दी पहनकर वर्दी में भी आईपीएस के बैजेज, अशाेक स्तंभ, स्टार के बैजेज लगे हुए थे. पाली कोतवाली पुलिस ने युवक के कब्जे से आइपीएस की वर्दी, एयर गन, वॉकी टॉकी हैंडसेट व फर्जी आइकार्ड भी बरामद किया है.
आराेपी काे देखकर हैरत में पड़ गई टीम:
एसपी कालूराम रावत ने बताया कि नया बस स्टैंड चाैकी प्रभारी ओमप्रकाश चाैधरी और उनकी टीम भी आराेपी काे देखकर हैरत में पड़ गई. क्याेंकि वह हुबहू आईपीएस जैसा लग रहा था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब आरोपी फुसाराम को थाने में लाकर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. आराेपी काे शुक्रवार काे काेर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आराेपी की वर्दी, उस पर लगे आईपीएस, अशाेक स्तंभ तथा स्टार के बेजेज, फर्जी आईकार्ड, नकली एयरगन समेत कई प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं.
राैब जमाकर करता था खरीददारी:
आरोपी फुसाराम एशोआराम की जिंदगी जीने के लिए फर्जी आईपीएस बन गया. मुंबई, पुणे, हैदराबाद तथा बंगलुरू में थ्री व फाइव स्टार हाेटलाें में राैब जमाकर रुकने की भी आदत हाे चुकी थी. ब्रांडेड कपड़े भी ठगी कर लेता था. आसपास के लोगों को लगता था कि वह सच में आईपीएस है.
चार साल पहले दी थी पुलिस ने चेतावनी:
बताया जा रहा है कि इसी आरोपी ने करीब चार साल पहले पाली के ही वीडी नगर में एक किशाेरी काे खुद काे आईपीएस अधिकारी बताते हुए धमकाने का प्रयास किया था. तब इसे पकड़कर थाने लाया गया था, लेकिन उस वक्त वर्दी में नहीं हाेने की वजह से सिर्फ चेतावनी देकर ही छाेड़ दिया गया था.
आरोपी पर दर्ज है दहेज प्रताड़ना का मुकदमा:
पुलिस ने जब आरोपी के बारे में छानबीन की, तो पता चला कि उसका परिवार मूलत: रेण नागाैर का रहने वाला है. उसके पिता रामचंद्र की हाेमगार्ड में सर्विस हाेने के कारण वो पाली में ही परिवार समेत आकर बस गए थे. आरोपी फुसाराम की हरकताें से उसकी पत्नी भी परेशान हाेकर मायके चली गई है. फुसाराम पर नागाैर जिले में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी चल रहा है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग