आइडियल क्लासेस की ओर से बारहवीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई

आसिफ खान
राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा स्थित आनंद निवास मैरिज गार्डन में आइडियल क्लासेस की ओर से 12th के छात्र छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पधारे मुख्य अतिथियों का छात्राओं दवारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. आयोजनकर्ता शाहनवाज तबरेज ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पेश की वहीं शिक्षा के मार्ग में आगे बढ़ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. समारोह में मुख्य अतिथि हनीफ खान पूर्व जज ने कहा कि बेटियां पढ़ेगी, तभी देश आगे बढ़ेगा जीवन चलने का नाम है, चलना ही जीवन की गति है, हम कामना करते हैं कि आप जीवन के जिस क्षेत्र में भी रहे. वहां प्रगति की मिसाल बनकर निखरे.
इस अवसर पर सीताराम अग्रवाल मंगला सरिया, इस्लाम खान ACP जयपुर पुलिस, मकसूद खान समाज सेवक ने छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. समारोह के अंत में संस्था के संचालक द्वारा मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों को आभार व्यक्त किया गया.
The next time I read a blog, Hopefully it does not fail me just as much as this particular one. I mean, Yes, it was my choice to read through, but I truly believed youd have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of moaning about something you could possibly fix if you werent too busy seeking attention.