फरहान अख्तर ने बताई ‘तूफान’ आने की नई तारीख, OTT पर दिखेगी फरहान अख्तर के गुंडे से बॉक्सर बनने की कहानी

फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म तूफान की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म की रिलीज पिछले साल से ही लटकी हुई है. मेकर्स ने आज सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि ये फिल्म जुलाई में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
इस फिल्म को ओटीटी पर आज रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में लीड कैरेक्ट में अभिनेता फरहान अख्तर है. तूफान को रितेश सिधवानी, राकेश ओम प्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा फरहान खान के साथ सात साल बाद कराम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने साथ में ‘भाग मिल्खा भाग’ में साथ काम किया था.
बुधवार को फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म ‘तूफान’ की नई रिलीज डेट 16 जुलाई बताई है. इसे इस साल की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म भी माना जा रहा है. इन दिनों हिंदी सिनेमा में कई स्पोर्ट्स फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर बनी फिल्म ‘83’ की रिलीज डेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट पर ही शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ बन रही है और तापसी पन्नू भी क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक ‘शाबास मिट्ठू में काम कर रही हैं.
इससे पहले ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद ये डेट रद्द हो गई. पिछले साल से ही मेकर्स कई बार इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर चुके हैं. अब आखिरकार 16 जुलाई को फैंस को ये फिल्म देखने को मिलेगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...