आखिर क्या है फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कोका कोला विवाद, फेविकोल ने टेग लाइन दी- ना बोतल हटेगी, ना वैल्यू घटेगी

दुनिया के जाने-माने फुटबॉलर और पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतलों को साइड क्या किया, सोशल मीडिया पर बवाल हो गया और कोका-कोला को महज कुछ सेकेंड्स की इस घटना से 40 हजार करोड़ का नुकसान हो गया. हालांकि अब भी कई ब्रैंड्स इस घटना को भुनाने में लगे हैं.इस मामले में मशहूर ब्रैंड भारतीय कंपनियां मौके का फायदा उठाकर क्रिएटिव ऐड बनाकर तारीफ बंटोर रही हैं.गोंद बनाने वाली कंपनी फेविकोल (Fevicol) और डेयरी कंपनी अमूल (Amul) सहित अपस्टॉक्स ने एक विज्ञापन जारी किया, जो इन दिनों काफी चर्चा में है.
फेविकोल ने अपने विज्ञापन में लिखा:
वायरल हो रहे इस ऐड में एक टेबल पर सामने दो फेविकोल की बोतल रखी हैं. पोस्ट के क्रिएटिव टेक्स्ट में लिखा है, ना बोतल हटेगी, ना वैल्यूएशन घटेगा. बेजोड़ बॉन्डिंग के अपने वादे को दोहराते हुए.
अमूल ने भी बनाया ऐड:
कुछ इसी तरह अमूल ने भी इंटरनेशनल ब्रांड को लेकर मीम्स शेयर किया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमूल ने लिखा- अमूल ब्रांड को कभी साइड नहीं किया गया है. दूसरे टैगलाइन में Not bottling one’s feelings!’ लिखा है.
#Amul Topical: About beverages and football… pic.twitter.com/CNrNRY5KFV
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 17, 2021
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, 15 जून को रोनाल्डो ने अपने टेबल से कोका-कोला की कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें हटा दी थीं. और पानी पीने की सलाह दी. वे हंगरी के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. इस घटना के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में कोका-कोला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.जिससे उसकी मार्केट वैल्यू भी घट गई.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर