गाहिमा मिस इंडिया स्टार 2021 के आयोजन में छाए प्रतिभागी

ग़ाज़ियाबाद 7 मार्च 2021 को गाहिमा के सौजन्य से मिस इंडिया स्टार का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऐ जी एस के डायरेक्टर अमित गर्ग उपस्तिथ रहे। फैशन शो के इस अवसर पर गाहिमा की फाउंडर हिमांशी सिंह व डायरेक्टर गजेंद्र रावत भी उपस्तिथ रहे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या आयोजित इस अनूठे फैशन शो की थीम फैशन जगत में महिलाओ की भूमिका पर आधारित रहा। फैशन शो में दूर-दूर से आये प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।
इस फैशन शो में सब के आकर्षण का केंद्र सोनू एस डी डांस ग्रुप के प्रतिभागी बच्चे रहे जिन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत डांस परफॉरमेंस से उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया सभी बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कारो से समान्नित किया गया।
गाहिमा मिस इंडिया 2021 की विनर का ख़िताब मिस प्रीतिका जगोटा ने अपने नाम किया वही फर्स्ट रनर अप मिस वैशाली सिंह व सेकंड रनर अप स्नेहा भारती ने जीता सभी विनर को शो ज्यूरी मिस वेस्ट इंडिया 2021 की विजेता चौधरी प्रीती निर्मल और भारती मल्होत्रा द्वारा क्राउन से नवाजा गया शो के होस्ट रेडियो टीवी एंकर राम यादव द्वारा किया गया। वही शो को सौम्य जिंदल सैम ने अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया।
कार्येक्रम विशिष्ट अतिथियों के रूप में दा डिजिटल इंडिया के डायरेक्टर मोहित त्यागी, माँ सरस्वती इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर संजय कुमार, नरेंद्र झाँगिड़, पंकज यादव, सोनू एस डी, किशन पाल यादव, आदि मौजूद रहे।
कार्येक्रम को सफल बनाने में मिस भारती, अभिलाषा, इशांत राणा, आदि का सराहनीये योगदान रहा।
डी. पी. के. न्यूज के पत्रकार किशन पाल यादव को (ए. जी. एस. ग्रूमिंग अकादेमी) के डायरेक्टर आमित गर्ग दुआरा किया गया सम्मानित|
कार्येक्रम के अंत में गाहिमा की फाउंडर हिमांशी सिंह ने सभी उपस्तिथ अतिथियों वे अभिभावकों को महिला दिवस की शुभकामनाऐ देकर सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : किशन पाल यादव, गाजियाबाद – DPK News
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...