Gehlot Vs Pilot: विश्वेन्द्र का रीट्वीट, कहा- दोबारा गर्म की चाय में मिठास नहीं होती

जयपुर. लंबी सियासी गुटबाजी (Political faction) के बाद आखिरकार सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) खेमे में सुलह की कोशिशें शुरू हो गई हैं. मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई एसएलपी वापस लेने के लिए अपने वकील को पत्र लिख दिया है. रविवार को दिल्ली में जोशी ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की और उसके बाद एसएलपी वापस लेने की कवायद शुरू कर दी.
इसे प्रदेश कांग्रेस में सुलह की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन क्या पार्टी में सब कुछ पहले जैसा होगा और दूरियां वास्तव में पट पाएगी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह द्वारा एक ट्वीट को किए गए रीट्वीट ने इन कयासों को और ज्यादा हवा दे दी है. विश्वेन्द्र सिंह ने अपने इस रीट्वीट के जरिये संकेत दिये हैं कि सुलह की कोशिशें भले ही की जा रही हों लेकिन स्थितियां पहले जैसी होना आसान नहीं है.
दोबारा गर्म चाय में मिठास नहीं होती
पायलट खेमे के विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है उसमें लिखा गया है कि “दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती”. इस ट्वीट के मायने आसानी से समझे जा सकते हैं कि भले ही दूरियां पाटने का दिखावा हो लेकिन रिश्ते पहले जैसे नहीं हो सकता है. यानि रिश्तों की डोरी जुड़ी भी तो उसमें गांठ हमेशा बनी रहेगी.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग