थाने में परिवादी को मुर्गा बनाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने का मामला, निष्पक्ष जांच करवाने की करी मांग

झुंझनू. उदयपुरवाटी कस्बे के पुलिस थाने में परिवादी को मुर्गा बनाकर खाली कागजों में हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है. 14 जून को डाकपाल कानाराम शर्मा छापोली से गिरावड़ी डाक लेने जा रहा था. इस दौरान सुनसान जगह पर गांव के एक नामजद सहित दो अन्य साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान अनुसंधान जांच अधिकारी ने परिवादी को थाने पर बुलाया बयान परचा गवाह दिनेश कुमार से पूछताछ की इस दौरान परिवादी कानाराम शर्मा व उनका गवाह ने जांचकर्ता अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. मुर्गा बनाकर खाली कागजों में हस्ताक्षर करवा लिए जिसके बाद परिवादी ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.
पीड़ित के अनुसार अनुसंधान जांच अधिकारी हरिकिशन ने कमरे में बैठा कर डंडा दिखाकर खाली कागजों पर साइन करवाने का आरोप लगाया है. वही बताया कि मुर्गा बनाकर धमकी दी अगर खाली कागजों में हस्ताक्षर नहीं करोगे तो आप को हवालात में बंद कर दूंगा परिवादी घबरा गया हवालात में बंद करने के भय के कारण 10 खाली कागजों पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है. परिवादी ने बताया खाली कागजों में हस्ताक्षर करने के बाद जांच अधिकारी ने कहा अब आपको नाच नचा दूंगा और क्या अब थाने में दोनों दिखाई नहीं देना चाहिए परिवादी ने जांच अधिकारी पर राजनीतिक दबाव आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जांच अधिकारी द्वारा बदसलूकी व मुर्गा बनाकर मारपीट करने की बात कही है.
इस पुरे मामले में जांच अधिकारी हरिकिशन ने कहा है कि आरोप सब निराधार हैं. परिवादी की रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वही परिवादी का मेडिकल करवाया गया था. और जांच में नक्शा मौका परिवादी के डाक्यूमेंट्स पर साइन करवाए गए हैं. खाली कागजों पर कोई साइन नहीं करवाए गए. सब आरोप निराधार है
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...