Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी के भाव बढ़े, यहां पढे़ं आज के भाव

जयपुर. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर जयपुर के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इसके कारण सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर के सर्राफा बाजार ने सोमवार को सोने और चांदी के भाव जारी किए. सोने की कीमत में 750 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है तो वहीं चांदी 1100 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है.
राजधानी जयपुर की बात की जाये तो यहां शनिवार को सोने की कीमत 51,500 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो आज सोमवार को बढ़कर 52,250 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold Price in Rajasthan) रही. इस तरह से सोना 750 रुपए महंगा हुआ है. सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी की कीमत 66,400 रुपए प्रति किलो (Silver Price in Rajasthan) थी. सोमवार को चांदी की कीमत 67,500 रुपए प्रति किलो हो गई. इस तरह से चांदी 1100 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. जयपुर सर्राफा बाजार में सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 41,150 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
यूक्रेन और रूस के बीच तनावपूर्ण हालातों के चलते बाजार अस्थिर है. यूक्रेन पर हमला बोलने वाली रूसी सेना (Russia-Ukraine War) ने भी अब दुनिया के सबसे बड़े विमान (World’s Largest Plane) को नष्ट कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने रविवार को बताया कि दुनिया के सबसे बड़े विमान को आज रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. विमान एएन-225 ‘मरिया’ (AN-225 ‘Mriya’), जिसका यूक्रेनी में अर्थ ‘सपना’ है, यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव ने बनाया था. यह दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में पहचाना जाता था.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर