Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें आज का भाव

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव (Gold and Silver Price Today) देखने को मिला. सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में तेजी और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में जहां 100 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई, तो वहीं चांदी के दाम 200 रुपए टूटे.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 100 रुपए की तेजी के साथ 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold rate today) रहा. वहीं सोना जेवराती 47,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 39,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी कीमतों में भी आज 200 रुपए प्रति किलो का मंदा दिखा. औद्योगिक मांग में गिरावट से चांदी कीमतों में गिरावट है. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 63,350 रुपए प्रति किलो रही. घरेलू बाजार में लाइटवेट ज्वैलरी की मांग में इजाफा रहा.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान:
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karat Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर