Gold Price Today: उच्चत स्तर से 9,000 रुपये हुआ सस्ता- लगातार दूसरे दिन गिरा सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 फरवरी को सोने का भाव सपाट स्तर पर नज़र आ रहा है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अप्रैल वायदा भाव 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 47,475 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा. जबकि, चांदी का मार्च वायदा भाव 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जानकारों का कहना है अमेरिकी इक्विटी बाजार में मुनाफावसूली और बिटकॉइन के भाव में तेजी के बाद सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि कुछ समय के लिए पीली धातु 47,200 के आसपास ही ट्रेड करते नज़र आ सकती है. इसके पहले सत्र में सोना 1 फीसदी और चांदी भाव 0.33 फीसदी तक गिरा था. इस प्रकार अगसत 2020 में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर सोना करीब 9,000 रुपये तक सस्ता हो चुका है.
इसके पहले भी अमेरिका में अनुमान से कमजोर रोज़गार के आंकड़ों के बाद सोना और चांदी के भाव में कमजोरी देखने को मिली. अप्रैल के लिए सोने का वायदा भाव 1,826.80 डॉलर प्रति आउंस पर रहा. जबकि, मार्च महीने के लिए चांदी का वायदा भाव 27.04 डॉलर प्रति आउंस रहा. घरेलू बाजार में भी दोनों धातुओं में कमजोरी देखने को मिल रही है.
कितना रह सकता है सोने का भाव?
एक जानकार ने कहा, ‘अमेरिकी इक्विटी मार्केट में मुनाफावसूली और बिटकॉइन में तेजी की वजह से सोना-चांदी में कमजोरी रही. हालांकि, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज, और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व चेयरमैन द्वारा लंबे समय तक उदार मौद्रिक नीति के संकेत ने कीमती धातुओं के भाव को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,800 डॉलर प्रति आउंस के आसपास रह सकती है. MCX पर सोने का भाव 47,200-47,055 के आसपास होगा. इस दौरान रेसिसटेंस लेवल 47,800-48,100 के आसपास होगा. चांदी का भाव 68,100-67,400 के आसपास होगा, जबकि इसका रेसिस्टेंस लेवल 69,100-69,800 के आसपास होगा.
इन वजहों से मिल सकता है सोने को सपोर्ट
हालांकि, जानकारों का कहना है कि चीन में लुनर न्यू ईयर की उम्मीद में सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि, भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क कम होने के बाद मांग में बढ़ोतरी से सोने के भाव को सपोर्ट मिल सकता है. गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों का भी रुझान कम हुआ है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...