इन तरीकों से पाएं छुटकारा- सर्दियों में बालों और स्कैल्प से आ रही है दुर्गंध?

सर्दियों के मौसम (Winter Season) में लोग ज्यादा ठंड की वजह से बालों को नियमित रूप से शैम्पू (Shampoo) नहीं कर पाते हैं और कई दिनों तक बालों को न धोने से बालों में से दुर्गंध (Bad Smell) आने लगती है. ये स्मेल कई बार इतनी ज्यादा खराब लगती है कि लोगों के बीच शर्मिंदगी तक का एहसास होता है. जिस तरह से शरीर से आने वाली स्मेल से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं या फिर डेओड्रेन्ट या परफ्यूम की मदद लेते हैं. उसी तरह बालों की स्मेल को भी कम करना जरूरी है. अगर सर्दियों में आपके बालों और स्कैल्प से भी स्मेल आने लगती है तो कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.
बालों और स्कैल्प से बुरी स्मेल आने के कारण
बाल और स्कैल्प विभिन्न कारणों से बदबूदार हो सकते हैं. इसका एक कारण यह है कि आपकी स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ऑयली है. ऑयली स्किन वाले व्यक्तियों में आमतौर पर ऑयली स्कैल्प पाया जाता है. जबकि स्कैल्प जो बहुत अधिक तेल का उत्पादन करती है उससे जरूरी नहीं है कि हमेशा खराब गंध आए लेकिन एक अलग तरह की महक आने लगती है. तैलीय स्कैल्प से खराब गंध आमतौर पर बैक्टीरिया की गतिविधियों का एक परिणाम हो सकता है. बैक्टीरिया लगभग हमेशा स्कैल्प पर मौजूद होते हैं, चाहे आपकी स्कैल्प तैलीय हो या न हो. अतिरिक्त तेल इन जीवाणुओं को पोषण प्रदान करता है जिसकी वजह से बालों और स्कैल्प से स्मेल आने लगती है.
कई दिनों तक बालों को न धोना
-हॉर्मोनल बैलेंस का बिगड़ना
-सोरायसिस, डैंड्रफ या एलर्जी का होना
-बहुत ज़्यादा पसीना आना
-प्रदूषण
कैसे दूर करें बालों और स्कैल्प की स्मेल
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल- 6 बूंदें
जोजोबा ऑयल- 2 बड़े चम्मच
क्या करें
-जोजोबा ऑयल को यहां बताई गई मात्रा के अनुसार टी ट्री ऑयल के साथ मिलाएं.
-मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं.
-30 मिनट बाद बालों को शैम्पू कर लें.
-इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2 बार दोहराएं.
-जल्द ही बालों से स्मेल आने की समस्या दूर हो जाएगी.
नींबू का रस
सामग्री
नींबू का रस- 2 चम्मच
गर्म पानी- 2 कप
क्या करें
-दो कप गर्म पानी में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
-अपने बालों को माइल्ड क्लींजर से धोएं.
-बाल धोने के बाद नींबू मिला पानी बालों और स्कैल्प पर डालें.
-इसे बालों पर ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद शैम्पू न करें.
-सप्ताह में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं.
-इससे बालों की स्मेल कम हो जाती है और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...