कोरोना के चलते इस साल भी हज पर नहीं जा पाएंगे भारतीय, आवेदन किए रद्द

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण हज 2021 के सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ मकसूद अहमद खान ने कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हज रद्द कर दिया है. इस कारण भारत से हज करने जाने वाले लोगों के सभी आवेदन रद्द किए गए हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले सऊदी अरब ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और स्थानीय लोग ही हज कर सकेंगे. सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी ने हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की.
बयान में कहा गया था, ‘सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है.’ पिछले साल सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिए चुना गया था. सामान्य हालातों में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रा को लेकर जारी असमंजस के बीच कहा था कि हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब जो फैसला करेगा, भारत उस फैसले के साथ खड़ा रहेगा.
thanks for sharing this news pm kisan samman nidhi yojana form pdf visit here, and avail the benefit of government schemes 2021