हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर हमला, ICU में राजस्थान की कानून व्यवस्था

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात के कारण कानून व्यवस्था आईसीयू (ICU) में है और अपराध चरम पर है. बेनीवाल ने यहां एक बयान में कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा (BJP) के अधिकतर नेताओं का जनता के हितों के साथ कोई सरोकार नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि 22 वर्षों से चला आ रहा गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ साफ-साफ झलक रहा है. बेनीवाल के अनुसार राज्य में टीकाकरण पूरा होने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी.
सांसद ने कहा कि कोरोना काल से प्रभावित हुए लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पैकेज केवल अखबारों के बयानों तक सीमित नजर आ रहे हैं और राजस्थान में ऐसा दौर पहले कभी नहीं आया जब विधायक सीएम को धमका रहे हैं और खुद की जेब भरने में व्यस्त हैं.
जनआंदोलन करने का किया ऐलान:
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप आए दिन लग रहे हैं. और ऑडियो-वीडियो सामने आ रहे हैं, धरातल पर भी भाजपा राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम नजर आ रही है और राजस्थान में गहलोत ही कांग्रेस हैं और वसुंधरा ही भाजपा है, केवल इस जाप के साथ अधिकतर नेता अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, जिन्हें जनता के हितों के साथ कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...