Happy B’Day AB De Villiers: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 बनाने का रिकॉर्ड, अब भी कहा जाता है सुपरमैन

मिस्टर 360, सुपरमैन, एबी डी. ये वो नाम हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने रिकॉर्ड और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत क्रिकेट फैंस से हासिल किए हैं. क्रिकेट ऐसा कोई शॉट नहीं, जिसे डिविलियर्स ने अपने अनूठे ढंग से परिभाषित न किया हो. वह गेंद को मैदान के किसी भी कोने में भेज सकते हैं. 23 मई 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स का आज 17 फरवरी को 37वां जन्मदिन है. वनडे क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनके बारे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में उन्हें तोडना आसान नहीं होगा.
17 फरवरी 1984 को जन्मे एबी डिविलियर्स कितने जबर्दस्त खिलाडी थे, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाइए कि उनके संन्यास के बाद अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन लगातार लचर होता गया है. 18 जनवरी 2015 को डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उनका ये रिकॉर्ड अब तक अटूट है. उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए. इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में 228 मैच खेले. इसमें 25 शतकों के साथ 9577 रन बनाए. वनडे और टेस्ट दोनेां फॉर्मेट में एबी का औसत 50 से ऊपर रहा.
1 ओवर में रिकॉर्ड 34 रन
एबीडी ने एक ओवर में 34 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक ओवर में 34 रन ठोक दिए. एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बनाने का रिकॉर्ड हर्शल गिब्स के नाम है.
सबसे तेज शतक, अर्धशतक का रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज शतक, अर्धशतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 16 गेंदों में 50 रन, 31 गेंद में शतक बनाया. उन्होंने कुल 44 बॉल में 149 रन बनाए. ये पारी उन्होंने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली थी.
रग्बी, गोल्फर और टेनिस प्लेयर रह चुके हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स एक अच्छे रग्बी प्लेयर, गोल्फर और टेनिस प्लेयर रह चुके हैं. लेकिन अंत में उन्हेांने क्रिकेट को चुना और अफ्रीका के सर्वकालिक महान खिलाडी बने. हालांकि उनका संन्यास थोडा जल्दी हुआ, इस कारण उनके फैंस जरूर निराश हुए.
1 नंबर से लेकर 8वें नंबर तक बल्लेबाजी की
डिविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की. इसी मैच में डेल स्टेन ने भी डेब्यु किया. डिविलियर्स ने बतौर ओपनर डेब्यु किया. बाद में उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा गया. उन्होंने 1 नंबर से लेकर 8वें नंबर तक जहां भी टीम को जरूरत हुई बल्लेबाजी की. यहां तक कि उन्होंने वक्त पडने पर विकेट के पीछे विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...