Happy Kiss Day 2021 Wishes आज है किस डे

Happy Kiss Day 2021 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Images: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानी हर साल 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. लव बर्ड्स के लिए चुंबन दिवस या किस डे बेहद खास होता है. इस दिन कपल्स किस के जरिए एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं और उन्हें अपने दिल की बात का इजहार करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन पर ‘किस’ प्यार की गहराई को बढ़ाता है. अगर आपका भी रिलेशनशिप में हैं, तो अपने प्यार को ‘किस’ के जरिए खूबसूरत शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं. आपके और आपके पार्टनर के लिए यह दिन बन जाएगा खास.
कपल्स के लिए किस डे बहुत अहमियत रखता है. इस दिन को प्रेम भरी भावनाएं और खास और यादगार बना देती हैं. इस दिन लव बर्ड्स अपने प्यार को ज़ाहिर करने के लिए भी किस का सहारा लेते हैं. किस करने से सिर्फ प्यार ही नहीं बढ़ता, बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ता है. हालांकि काम में व्यस्त होने के कारण लोग कई बार अपने दिल की बात नहीं बता पाते. तो इस बार कुछ इस अंदाज में कहिए दिल की बात…
होती नही मुहब्बत सूरत से
मुहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत खुद ही प्यारी लगती है
कद्र जिनकी दिल में होती है…
हैप्पी किस डे 2021…
हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमे थोड़ा मिस करो
क्या हम ही किस करेंगे सदा
आप भी हमें किस किया करो
हैप्पी किस डे 2021…
जब आती है तुम्हारी याद
तो आंखें बंद करके तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही किस कर लेते हैं
हैप्पी किस डे 2021…
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान