Heerak Jayanti Celebration: जयपुर में जुटे देशभर से राजपूत, राजनीतिक भेदभाव छोड़ समाज की जाजम पर जुटेंगे नेता

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर एक बड़ी रैली की गवाह बनने जा रही है. हालांकि, इस बार यह रैली किसी राजनीतिक दल की नहीं होकर राजपूत समाज के क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती पर आयोजित (Heerak jayanti Celebrations 2021) की जा रही है.
सीकर रोड के भवानी निकेतन परिसर में दोपहर से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए देशभर से लोगों का आना शुरू हो गया है. लेकिन यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि जयपुर में इसका आयोजन पहली बार होगा. जिसका आने वाले चुनावों पर सीधा असर होगा. क्योंकि प्रदेश की राजनीति में भी राजपूतों का खासा दखल रहा है. प्रदेश में राजपूत समाज की कुल आबादी करीब 9% है. लेकिन 14% से अधिक सीटों पर इनका सीधा प्रभाव है. राजपूत नेता समाज की आबादी 44 लाख से 58 लाख के बीच होने के दावे करते रहे हैं. जो की कुल आबादी का 11% से अधिक है. लेकिन 2011 में राजपूत जनसंख्या अधिकारिक 37.04 लाख बताई गई. 1931 की जनगणना में प्रदेश में राजपूत आबादी 6.33 लाख थी. ऐसे में राजपूत नेताओं के अनुसार नई जनगणना में रावण राजपूत को मिलाने पर प्रदेश में राजपूतों की संख्या 14% को पार कर जाएगा.
राजनेताओं को मुख्य मंच पर नहीं मिलेगी जगह:
हीरक जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय युवक संघ के साथ ही राजपूत समाज से जुड़े राजनीतिक लोग भी लगातार जुटे हुए हैं. बुधवार को होने वाली क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती (75 साल) के अवसर पर राजस्थान के सभी राजपूत मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे. लेकिन आपको बता दें की मुख्य मंच पर किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को जगह नहीं दी जाएगी, भले ही वह केंद्रीय मंत्री या प्रदेश में मंत्री क्यों न हो. मुख्य मंच पर केवल क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोहलसाबसर, क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख लक्ष्मण सिंह और महावीर सिंह सरवड़ी ही मौजूद रहेंगे.
पुलिस प्रशासन रहेंगा मुस्तैद:
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदरअली जैदी ने हीरक जयंती समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जाएगा. कुल 12 अलग-अलग दरवाजों बाहर से आने वाली बस और अन्य वाहनों की प्रवेश और निकासी होगी शहर में जाम की स्थिति से निपटने केलिए भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
नो मास्क नो एंट्री:
2 लाख लोग जुटेंगे लेकिन किसी को बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. इसके तहत ही बाहर से आने वाले बसों में मास्क वितरित किए जायेंगे. कोरोना से बचाव के लिए क्षत्रिय युवक संघ की रैली में नो मास्क नो एंट्री का प्रावधान किया गया है. रैली स्थल पर करीब 1लाख मास्क बांटे जाएंगे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...