IAS टीना डाबी के चेंबर में बिना परमिशन के घुसा युवक, सामने आई ये बड़ी वजह

जयपुर. राजस्थान सचिवालय (Rajasthan Secretariat) में IAS टीना डाबी (Tina Dabi) के चैंबर में मंगलवार को एक युवक अचानक पहुंच गया. युवक को चैंबर में देखकर स्टाफ ने सिक्योरिटी को बुलाया.वहां पहुंची सिक्योरिटी ने युवक को अशोक नगर पुलिस को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह युवक इससे पहले भी एक बार टीना डाबी के चैम्बर में घुस आया था.
अशोक नगर थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार (Surendra kumar) ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला राधेश्याम मौर्य (Radheshyam Maurya) मंगलवार को सचिवालय में पास बनवाकर सीधे आईएएस टीना डाबी के चैंबर में आ गया. उनके स्टाफ ने युवक को अंदर बैठा देखा तो पूछताछ की. स्टाफ ने तुरंत सिक्योरिटी को बुला लिया. उसके बाद आरोपी को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
युवक गत 17 अगस्त को भी डाबी के चैम्बर में आया था:
वही इस पुरे मामले को लेकर अशोक नगर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक राधेश्याम सिविल सेवा की तैयारी कर रहा है. आईएएस टीना डाबी सिविल सेवा की परीक्षा में टॉपर रही हैं, जिसके चलते आरोपी टीना डाबी से परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी लेना चाहता था. इसी वजह से आरोपी युवक 17 अगस्त को भी बिना अनुमति के टीना डाबी के चैंबर में आ गया था. आज युवक दिल्ली से ट्रेन के ज़रिये जयपुर आकर सीधा सचिवालय पहुंचा और भीड़भाड़ का फ़ायदा उठाकर एंट्री पास बनवाकर टीना डाबी के चैंबर तक पहुंच गया. पुलिस आरोपी को धारा 151 के तहत शांतिभंग में गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
टीना डाबी राजस्थान की चर्चित महिला अधिकारी हैं:
2015 में UPSC बैच की टॉपर रही टीना डाबी फिलहाल वित्त विभाग में सचिव के पद पर है. आईएएस टीना डाबी और अतहर खान ने 2018 में शादी की थी. हाल ही में आईएएस अतहर खान से जयपुर फैमिली कोर्ट से उनका तलाक हुआ है. दोनों ने पिछले साल 2020 नवम्बर में आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दी थी.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग