कोटा में अपराधियों के हौसले बुलंद, 5 साल पुराने विवाद में पिता-पुत्र पर किए ताबड़तोड़ 5 राउंड फायर CCTV में वारदात कैद

कोटा. शहर की फल-सब्जी मंडी में एक व्यापारी के दुकान पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकान मालिक का कहना है. कि उन्हें जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई लेकिन वो छुप गए. जिससे जान बच गई.
जानकारी के अनुसार वारदात का शिकार हुआ व्यापारी कैलाश मीणा कोटा में थोक फल-सब्जी मंडी में कैलाश फ्रूट एंड वेजिटेबल कंपनी के नाम से आढ़त की दुकान चलाता है. कैलाश मीणा शहर के बल्लभबाड़ी कॉलोनी में रहता है. सोमवार को भी वह फल सब्जी मंडी में दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आये. उन्होंने आते ही कैलाश मीणा का नाम जोर-जोर से पुकारते हुए उस पर उसकी जान लेने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने कैलाश पर ताबड़तोड़ 5 फायर किये लेकिन निशाना चूक जाने से वह बच गया. इस पर हमलावर वहां से फरार हो गये.
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी:
वारदात की जानकारी मिलने के बाद गुमानपुरा थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन भी मौके पर पहुंचे. साथ ही कमांडो और फोर्स भी मौके पर पहुंची. जिन्होंने आसपास के सीसीटीवी चेक किया है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध बदमाशों को भी मौके से हिरासत मे लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा शहर भर में नाकेबंदी करवाई गई है. पुलिस ने इस घटना में पीड़ित व्यापारी कैलाश मीणा से भी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा है.
CCTV में कैद हुई वारदात:
वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें नजर आ रहा है कि एक बाइक पर पहले तीन बदमाश आते हैं. उनमें से एक नीचे उतर कर दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर देता है. जिसके बाद दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक आते हैं. हालांकि, वे युवक फायरिंग नहीं करते हैं. यह छह के छह युवक वापस रवाना हो जाते हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...