IND vs ENG First Test 3rd Day: भारत का पहला टारगेट तय, चेन्नई टेस्ट में मिली कड़ी चुनौती

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर बनाया है. इसके साथ ही मैच की दिशा काफी हद तक तय हो गई है. इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में है और उसकी नजर अब जीत पर है. टीम इंडिया दबाव में है और अभी जीत के बारे में शायद ही सोच रही हो. अब चेन्नई टेस्ट में भारत का पहला टारगेट तय है और वह है कम से कम इतने रन बनाना, जिससे फॉलोऑन टाला जा सके.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू हुआ है. इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट पर 363 रन बनाए. दूसरे दिन उसने इस स्कोर को 555/8 तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने इस विशाल स्कोर के बावजूद तीसरे दिन भी बैटिंग की. उसने तीसरे दिन अपना स्कोर 578 रन तक पहुंचाया. कप्तान जो रूट (218) ने इंग्लैंड की ओर से दोहरा शतक बनाया. यह उनका 100वां टेस्ट है. जो रूट दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है.अब भारत का पहला टारगेट साफ है. उसकी कोशिश होगी कि पहले कम से कम 379 रन बनाए जाएं, ताकि फॉलोऑन टाला जा सके. अगर आप सोच रहे हैं कि यह नकारात्मक सोच है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है. टेस्ट मैच पांच दिन और 15 सेशन का होता है. ऐसे में हर टीम दिन और सेशन के हिसाब से अपनी रणनीति बनाती है. भारत दबाव में है और वह अभी जीत के बारे में नहीं सोच सकता है. उसका पहला लक्ष्य फॉलोऑन टालना और दूसरा इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचना होगा. भारत अगर इन दोनों टारगेट को हासिल कर सका, तब भी उसे शायद ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़े.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान