IND vs PAK: भारत की करारी हार, पाकिस्तान से हार का ये रहा मुख्य कारण

दुबई. टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत के अलावा सभी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. दुनियाभर के फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले पर टिकी हुई थीं. आपको बता रहे हैं कि आखिर किन 5 वजहों से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज करके अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की.
भारत ने टॉस गंवाया और इसके एक समय वह तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. विराट कोहली (49 गेंदों पर 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने ऋषभ पंत (30 गेंदों पर 39 रन, दो चौके, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिये 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिसकी वजह से टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उनके अलावा केएल राहुल भी केवल 3 रनों का योगदान दे सके. दोनों ओपनर्स की खराब बल्लेबाजी का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.
इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की जगह रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करने भेजा, जिससे टीम के रनों की रफ्तार कम हो गई. जडेजा केवल 13 रनों का ही योगदान दे सके. जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए, उस वक्त उनके ऊपर तेजी से रन बनाने का दबाव था. तेजी से रन बटोरने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया को इस मैच में छठवें गेंदबाज की कमी खली. हार्दिक पांड्या ने फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं की और यह भी टीम इंडिया के मैच गंवाने की एक वजह रही. अगर टीम में छठवां गेंदबाज होता तो शायद मैच की तस्वीर कुछ और होती.
कोहली ने पाकिस्तान ने 45 गेंदों में अर्धशतक जमाया लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे रविंद्र जडेजा (13 गेंदों पर 13) संघर्ष करते नजर आये. कोहली 19वें ओवर में आउट हुए और इस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में लगातार चौथी पारी में नाबाद नहीं रह पाये. हार्दिक पंड्या भी 11 रन बना पाये.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर