क्या इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच के लिए फिट नहीं हैं विराट कोहली?

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी और भारत ने 8 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
दोनों टीमों की नजर अब पांचवें और निर्णायक मैच में जीत हासिल करने पर है. मगर पांचवें मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल चौथे मैच के दौरान कोहली कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए थे.
कोहली ने दिए थे संकेत
जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या निर्णायक मैच के लिए कोहली पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि कोहली ने संकेत दिए थे कि वह फिट होंगे और आखिरी मैच में टीम की कप्तानी करेंगे. कोहली ने कहा था कि चौथे मैच में फील्डिंग के दौरान मैं गेंद के लिए भागा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...