Indian Army rally: 15 फरवरी से भर्ती रैलियां शुरू – भारतीय सेना में बंपर भर्तियां

army recruitment rally: भारतीय सेना की ओर से देश भर में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इन रैलियों के माध्यम से भारतीय सेना में भर्तियां होंगी. भारतीय सेना की ओर से उत्तर प्रदेश के आगरा और अलीगढ़ मंडल के युवाओं के लिए 15 फरवरी से सेना भर्ती मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह भर्ती मेला 08 मार्च तक चलेगा.
इन पदों पर भर्तियां
भारतीय सेना इन भर्ती रैलियों के जरिये प्रतिवर्ष अलग अलग विभागों में सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क और ट्रेड्समैन और टेक्निकल सहित सिपाही के पदों पर नियुक्तियां करती है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस भर्ती में लगभग 01 लाख 12 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.
देना होगा कोरोना प्रमाण पत्र
सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ 48 घंटे पहले का कोरोना की मेडिकल रिपोर्ट लानी होगी. इस भर्ती के लिए लगभग 1.12 लाख युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों से कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने को कहा गया है. गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यर्थियों को अपने साथ मास्क, दस्ताना और सैनिटाइजर रखना होगा.
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
आगरा और अलीगढ़ मंडल में 15 फरवरी से शुरू हो रहे सेना भर्ती रैली में छह जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, इसमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा और मथुरा जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर