Indian Railways: जल्द शुरू होंगी ये स्पेशल ट्रेनें – रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी!

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है. रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है तो वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है. रेलवे के इस ऐलान के बाद यात्रियों काफी सहुलियत होगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की संचालन अवधि में विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनके लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से की जा सकती है.
चलेंगी ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें
पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों कीसुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है.
इन ट्रेनों की बढ़ाई संचालन अवधि
रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
ट्रेन नंबर 09608 / 09607: मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 22 फरवरी तक (प्रत्येक सोमवार को) एवं कोलकाता से 04 फरवरी से 25 फरवरी तक (प्रत्येक गुरुवार को) विस्तार किया है.
ट्रेन नंबर 02323 / 02324: हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक हावड़ा से 29 जनवरी 2021 से 26 मार्च 2021 तक जबकि बाड़मेर से 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेंगी.
अब बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल को 31 मार्च 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल को 30 मार्च 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल को 01 अप्रैल तक चलेंगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ट्रेन नंबर 02324: बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस- 03 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 02819: भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस- 02 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 02820: आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस- 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलेगी.
ट्रेन नंबर 02331: हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस- 30 जनवरी से 30 मार्च तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 02332: जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस- 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 03019: हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस- 31 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 03020: काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस- 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान