Instagram की सख्ती! अगर किसी के इनबॉक्स में भेजा ऐसा मैसेज तो बंद हो सकता है अकाउंट

पॉपुलर फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) नफरत फैलाने वाले भाषण, (hate speech) गाली (Abuse) और बदमाशी से निपटने के लिए सख्त तरीके खोज रहा है, जो यूज़र्स को उनके डायरेक्ट मैसेद (डीएम) में प्राप्त होते हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जल्दी ऐसे अकाउंट्स को डिसेबल कर देगा, जो DM में गाली और नफरत फैलाने वाले मैसेज भेजते हैं. इंस्टाग्राम का कहना है, ‘अभद्र भाषा के खिलाफ हमारे नियम लोगों को उनकी संरक्षित विशेषताओं के आधार पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं, जिसमें नस्ल या धर्म शामिल हैं’. इंस्टाग्राम का कहना है कि अब से अगर कोई भी पॉलिसी को तोड़ता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अपनी पॉलिसी और ज्यादा कड़ी करने वाली है, जिसमें किसी यूज़र्स के खिलाफ शिकायत आई कि वह गंदे-गंदे मैसेज करता है या किसी पोस्ट पर गाली-गलौज करता/करती है तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद किया जा सकता है.
मौजूदा समय में अगर यूज़र को अपमानजनक मैसेज भेजने का दोषी पाया गया था तो वह निर्धारित समय के लिए और भी मैसेज भेजने से प्रतिबंधित हो जाएगा. साथ ही अगर यूज़र लगातार नफरत भरे मैसेज भेजता है तो उसका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.
Hate Speech Controls बनेगी मज़बूत
इंस्टाग्राम ऐसे अकाउंट पर भी सख्त कार्रवाई करेगी, जिन्हें खासकर गाली-गलौज करने के लिए ही बनाया गया है. इंस्टाग्राम Hate Speech Controls मैकेनिजम को स्ट्रॉन्ग बना रही है.
फिलहाल इंस्टाग्राम बिज़नेस/क्रिएटर अकाउंट को उन लोगों के लिए DM बंद करने का ऑप्शन देता है, जिसे वह फॉलो नहीं करते हैं. इससे गाली/गैरज़रूरी मैसेज से बच जाते हैं. अब इंस्टाग्राम ये फीचर पर्सनल अकाउंट्स के लिए भी शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान