अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाज इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, राजस्थान रॉयल्स का भी रह चुका है हिस्सा

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाज और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान (Former Captain of Rajasthan Ranji Team) पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.36 वर्षीय इस गेंदबाज ने भारत के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मैच खेले हैं. पंकज सिंह ने भारत के लिए साल 2014 में आखिरी बार खेला था. इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी की कप्तानी में इस गेंदबाज ने दो टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे. उत्तर प्रदेश के इस लंबे कद के गेंदबाज ने एकमात्र वनडे मैच में साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेला था. इस मैच वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
पंकज सिंह के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वर्ष 2004 में उन्होंने सर्विसेस के खिलाफ अपना पहला रणजी मुकाबला खेला था. इसके बाद वे लगातार राजस्थान रणजी टीम का हिस्सा रहे और अपने शानदार खेल की बदौलत उन्हें राजस्थान रणजी टीम का कप्तान भी बनाया गया. इसके अलावा वर्ष 2008 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तो तेज गेंदबाज के रूप में उनको भारतीय टीम में जगह दी गई थी.
इस गेंदबाज ने राजस्थान की तरफ से 17 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. भले ही पंकज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल नहीं हो पाए लेकिन घरेलू क्रिकेट के वह जबरदस्त गेंदबाज रहे हैं. सिंह ने 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम 79 लिस्ट मैचों में 118 और 57 टी20 मैचों में 43 विकेट दर्ज है. सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 253 मैचों में 633 विकेट लिए हैं.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...