IPL Auction 2021: पहली बार ऑक्शन टेबल पर आए नजर – आईपीएल में SRK के बेटे आर्यन का डेब्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के को-ओनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah rukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) भी आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) का हिस्सा बना है. यह पहला मौका है, जब किंग खान का बेटा ऑक्शन में शामिल हुआ. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी आईपीएल के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई. जिसमें आर्यन जूही चावला की बेटी जान्हवी के साथ नीलामी से पहले हुई ब्रीफिंग में केकेआर की टेबल पर बैठे नजर आए. दोनों के साथ केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर, जय मेहता और टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी थे.
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन केकेआर टीम को शुरू से ही फॉलो कर रहे हैं. वे पहले सीजन से ही केकेआर के मैच देख रहे हैं. यूएई में हुए पिछले सीजन में भी वह पिता के साथ टीम का मैच देखते हुए स्टेडियम में नजर आए थे. इससे पहले भी वह अक्सर केकेआर के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आते रहे हैं. अगर आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीरों को मानें तो यह पहला मौका होगा, जब आर्यन ऑक्शन टेबल पर बैठकर केकेआर के लिए खिलाड़ी चुनेंगे.
जूही की बेटी जान्हवी पहले भी ऑक्शन का हिस्सा रही हैं
दूसरी तरफ, जूही चावला की बेटी जान्हवी आईपीएल ऑक्शन के लिए नई नहीं हैं. वे कई मौकों पर ऑक्शन के दौरान टीम की टेबल पर नजर आ चुकी हैं. केकेआर ने भी नीलामी से पहले अपने ट्विटर हैंडल से जान्हवी की तस्वीर शेयर कर उन्हें आईपीएल का सबसे युवा बोली लगाने वाला बताया. केकेआर ने ट्वीट किया, “आईपीएल इतिहास की सबसे युवा बीडर वापस आ गई है. हमारी जान्हवी आज टीम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखेंगी और चेन्नई में होने वाली नीलामी में पर्दे के पीछे क्या-क्या हो रहा है. इसकी जानकारी देंगी.”
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान