स्टार इलेवन मुन्थला काबा वीसीसी घासेड़ी की टीम में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, स्टार इलेवन मुन्थला काबा विजयी रहा

जालोर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद सा हो गया था.लेकिन अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति में तेजी से सुधारा आ रहा है. ऐसे में राजस्थान में धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. इस बार खेल कूद में छूट मिलने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कई जगह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. ऐसे में मुन्थला काबा में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में समापन हुआ.
जिसमें स्टार इलेवन मुन्थला काबा विजयी रहा, वही वीसीसी घासेड़ी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया इसी प्रकार शुक्रवार को महाराणा प्रताप प्रीमियर लीग का पावली में शुभारम्भ हुआ. प्रतियोगिता प्रभारी गोपाल गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में शोशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वही बिना मास्क खिलाड़ियों को ग्राउंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेल कूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. नियमित खेल व योगाभ्यास से इम्युनिटी पावर बढ़ता है.
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रामदेव रॉयल्स पावली व कारलू के मध्य खेला गया, जिसमें पावली विजेता रही. इसी प्रकार दूसरा मुकाबला आरसीसी भरुडी व किंग ऑफ रेवदर के बीच खेला गया, जिसमें भरुडी 8 विकेट से विजयी रही. तृतीय मुकाबला चामुंडा पलटन पावली व राजीकावास रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमे राजीकावास ने रोमांचक जीत दर्ज की. चतुर्थ मुकाबले में खेतला क्लब को आरसीबी भीनमाल ने हराया अंतिम मुकाबले में नोहरा को राइडर भीनमाल ने हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया इस अवसर पर सरपंच करताराम चौधरी, मोंटूसिंह, ललित पटेल, दिनेश कुमार चौधरी, राहुल माहेश्वरी, गोपाल चौधरी, जालमसिंह सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...