झोटवाड़ा में फैक्ट्री मालकिन की हत्या: परिवार से अलग अकेली रहती थी फैक्ट्री में मृतका निर्मला खेमका

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में बुधवार को पीपे बनाने की फैक्ट्री में 75 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है.मृतका महिला का शव फैक्ट्री में बने एक कमरे में मिला और उसके सिर पर गहरा जख्म मिला है. कमरे के आसपास फर्श पर खून के काफी छींटे बिखरे मिले.
झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया की मृतका निर्मला खेमका (75) है. झोटवाड़ा में शालीमार चौराहे के पास स्थित उनकी प्लॉट नंबर 76 बी में लोहे के पीपे बनाने की फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में तीन कमरे बने हुए है. निर्मला खेमका यहां अकेली रहती थी. जबकि उनका बेटा राजेश, बहू और बाकी परिवार शास्त्री नगर इलाके में सुभाष नगर में रहते है. वे फैक्ट्री में कामकाज पूरा होने पर रोजाना घर चले जाते है. मंगलवार को भी रोजाना की तरह घर चले गए. इसके बाद निर्मला देवी फैक्ट्री में अकेली थी.
मृतका निर्मला को फैक्ट्री में रहना पसंद था:
मृतका के परिजनों ने बताया की सवेरे से शाम तक फैक्ट्री में काम चलता है. उस समय सभी सदस्य फैक्ट्री में रहते हैं. और काम संभालते हैं. उस समय मां भी साथ रहती थी, लेकिन रात होने पर भी वही फैक्ट्री में ही रहती थी और वहां बने कमरों में जीवन यापन करती थी. उनको फैक्ट्री छोड़कर जाना पसंद नहीं था. रात में फैक्ट्री के बाहर चौकीदार भी नियुक्त किया गया था.सवेरे जब परिवार के लोग और वर्कर फैक्ट्री पहुंचे तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस अब फैक्ट्री कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...