कटारिया का विवादित बयान: महाराणा प्रताप में फंसी BJP, मांगनी पड़ी माफी

उदयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टी के नेता भी लगातार अपने पक्ष में मतदान की अपील को लेकर चुनाव में जुटे हुए हैं. इस दौरान नेता चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता एक दूसरे पर जुबानी शोले उगल रहे हैं. राजसमंद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी की चुनावी सभा में गुलाबचंद कटारिया द्वारा कल महाराणा प्रताप को लेकर एक बयान दिया.
वीडियो हुआ तेजी से वायरल:
दरअसल, कटारिया बीती रात एक सभा में प्रताप के संघर्ष की दुहाई देते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी जबान फिसल गई। उन्होंने प्रताप के लिए तू-तड़ाके की भाषा, जंगलों में रोता-फिरता, पागल कुत्ते के काटने जैसे शब्दों का इस्तेमाल अपने भाषण में किया। भाषण में कई शब्द ऐसे कह दिए जिससे समूचे मेवाड़ में भी आक्रोश फैल गया. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने कटारिया के इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है.
कटारिया बोले क्षमा चाहता हूं:
राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी आग की तरह यह मामला पहुंच गया और वहां से भी लोगों ने कटारिया के बयान का विरोध शुरू कर दिया. कटारिया पर यह आरोप लगने लगे कि किरण माहेश्वरी से रहे मनमुटाव के चलते कटारिया ने इस तरह की भाषा का प्रयोग जानबूझकर किया है, जिससे चुनाव में दीप्ति माहेश्वरी को नुकसान हो. बहरहाल लगातार बढ़ते विरोध के बाद सोमवार देर शाम गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया और कहा कि महाराणा प्रताप का वे और उनकी पार्टी पूरा सम्मान करती है. उनके द्वारा भाषण में जो शब्द प्रयोग में किए गए उनकी भावना गलत नहीं थी. कटारिया ने कहा की यदि किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची हो तो माफी मांगते हैं.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग