प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का घेराव करने होटल मेरियट पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, सौंपा ज्ञापन, राज्य सरकार से की ये मांग

जयपुर. राजस्थान में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को एक बार फिर से इंटेलीजेंस को चकमा दे दिया. वे चार आदिवासी महिलाओं और उनके परिवार को साथ लेकर जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित एक पांच सितारा होटल में पहुंच गए. मीणा ने होटल में ठहरे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान अचानक इस घटनाक्रम से सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए.
प्रदेश प्रभारी अजय माकन होटल मेरियट में रुके हुए हैं. यह सूचना मिलने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बड़ी संख्या में महिलाओं को लेकर वहां पहुंच गए और माकन से मिलने के लिए अड़ गए. इस दौरान मीणा की होटल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई. जिन महिलाओं को किरोड़ी मीणा अपने साथ यहां लेकर पहुंचे थे, वो कोटडा आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े लोग थे.
माकन के हाथ में राखी बांधकर अपनी सुरक्षा की गुहार:
सांसद मीणा ने कहा कि मैं महिलाओं और बच्चों को यहां इसलिए लेकर आया हूं. जिससे ये अजय माकन के हाथ में राखी बांधकर अपनी सुरक्षा की गुहार कर सके.
राज्य सरकार से की ये मांग:
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने माकन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि राजस्थान के उदयपुर जिले में कोटड़ा और झाड़ोल कस्बों से आदिवासी महिलाओं और उनके बच्चों को मोटी रकम वसूलकर गुजरात में मजदूरी के बहाने भेजा जाता है. वहां उनको बेच दिया जाता है. पीड़ितों का वहां धर्म परिवर्तन करवाया जाता है. विरोध करने पर डरा धमकाकर प्रताड़ित किया जाता है. किरोड़ीलाल के मुताबिक यह गोरखधंधा पिछले तीन-चार साल से चल रहा है.
किरोड़ीलाल मीणा से मामला समझकर माकन और डोटासरा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद अजय माकन होटल में पिछले गेट से ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर